Sunday, January 26, 2025
Patna

“पटना में 15 स्टेशनों पर CNG गैस की आपूर्ति, हर दिन 10 हजार गाड़ियों में डाली जाएगी गैस

पटना.राजधानी सहित करीब 12 से अधिक प्रखंडों में सीएनजी गैस की आपूर्ति के लिए जिले के दूसरे मदर सीएनजी स्टेशन चालू करने के लिए डीएम की तरफ से अनुमति मिल गया है। डीएम से अनुमति मिलने के बाद गर्दनीबाग में सीएनजी स्टेशन को चालू करने के लिए गैस कंपनी तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। दो महीने के अंदर मदर सीएनजी स्टेशन चालू करने के लिए लक्ष्य रखा गया है। चालू होने के बख्तियारपुर, बाढ़, फतुहा, धनरूआ, गौरीचक, पटना सिटी सहित 12 प्रखंडों में पाइप लाइन और टैंकर से गैस की आपूर्ति होगी।

गर्दनीबाग में निर्माण फाइनल स्टेज में है। गेल इंडिया ने दो डिस्पेंसर रखा गया है। मदर स्टेशन चालू होने के बाद हर दिन 4000 से अधिक सीएनजी गाड़ियों में गैस डाला जाएगा। जबकि सामान्य स्टेशन पर एक दिन में 2000 गाड़ियों की क्षमता है। सामान्य स्टेशनों के तुलना में 2000 अधिक गाड़ियों में गैस डालने की क्षमता है। इसके अलावे ट्रांसपोर्ट नगर में पटना का तीसरा मदर स्टेशन दिसंबर तक चालू हो जाएगा। पटना में हर दिन करीब एक लाख किलोग्राम सीएनजी की खपत है। अभी मांग भी इतनी ही है। लेकिन सीएनजी वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सीएनजी वाहनों की संख्या में वृद्धि जारी रही तो मांग को पूरा करना चुनौती होगा। पटना में 30 हजार से अधिक सीएनजी वाहन हैं।

15 ऑफलाइन स्टेशनों पर होगी गैस की आपूर्ति

शहर से लेकर प्रखंड स्तर पर सीएनजी की आपूर्ति पर्याप्त होगी। गर्दनीबाग मदर स्टेशन से शहर के साथ-साथ प्रखंडों में 15 ऑफ लाइन स्टेशनों पर गैस की आपूर्ति की जाएगी। इससे हर दिन करीब 20 हजार से अधिक गाड़ियों में गैस की आपूर्ति होगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!