“मुक्तापुर और भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर आरओबी का CM करेंगे शिलान्यास,प्रगति यात्रा के दौरान 13 को समस्तीपुर पहुंचेंगे
समस्तीपुर में 13 जनवरी को मुख्यमंत्री की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। जिले के वारिसनगर, उजियारपुर और कल्याणपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है।
मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे गुमटी के अलावा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर मोईन का चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लेंगे। मुक्तापुर मोईन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।
वारिसनगर में कई योजनाओं को करेंगे प्रारंभ
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के वारिसनगर प्रखंड के शेखूपुर में करीब 24 एकड़ में फैले तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लेंगे। इस दौरान वह सोलर लाइट के अलावा हेल्थ एंड वैलनेस स्टेटस की आधारशिला रखेंगे। स्टार्टअप योजनाओं को लेकर लगाए गए स्टॉल को देखेंगे। बिहार उद्यमी योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे।
भीमराव अंबेडकर छात्रावास का करेंगे शिलान्यास
प्रगति यात्रा को लेकर जिले के उजियारपुर प्रखंड में भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पॉन्स फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर के अलावा 100 वेंडों वाले भीमराव अंबेडकर छात्रावास तथा आवासीय उच्च विद्यालय के भवन का शिलान्यास करेंगे।