Sunday, January 19, 2025
Indian RailwaysPatna

“महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में पहुंच यात्रियों का जाना हाल-चाल, रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान व जन जागरूकता अभियान चलाया

खगड़िया.रामपुर में नहाने के क्रम मे खोले गए कपड़े से रुपये चुराने की शिकायत करने पर जानलेवा हमला एवं लूटपाट की। इस मामले में रामपुर निवासी मो. मोहम्मद अली द्वारा थाना में आवेदन देकर गांव के ही मो. अहमद अली, मो. अंजार, मो. इलियास, मो. हासिम, सितारा खातून आदि पर आरोप लगाकर गोगरी थाना में आवेदन दिया है।

पीड़ित ने कहा है कि मेरे एक पड़ोसी द्वारा सरकारी चापाकल पर नहाने के लिए कपड़े खोला गया तो उसी समय अहमद अली द्वारा उसके कपड़े से रुपये चोरी करते हुए हमारी बहु जुलेखा खातून ने देख लिया। हो हल्ला करने लगी। इसी बात को लेकर रात्रि में उक्त आरोपियों द्वारा मेरे घर में घुसकर k लूट लिए और जाते-जाते धमकी देते गया कि हो हल्ला करोगे या केस करोगे तो सभी परिवार को कमरे में बंद करके पीट कर मार डालेंगे। इस बात से परिवार के सभी लोग सहमे हुए हैं। पीड़ित ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्याय कि मांग की है। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा की मामले कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खगड़िया खगड़िया जंक्शन पर शनिवार को आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम ने जीआरपी के थानाध्यक्ष नरेश कुमार व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान व जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महाकुंभ स्पेशल ट्रेन संख्या 05559 अप को सही सलामत पास कराया गया। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से उचित टिकट या पास लेकर ही यात्रा करने की नसीहत दी गई। यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित आदमी से दोस्ती न करने व कोई खाने पीने का सामान नहीं खाने की नसीहत दी गई। वहीं चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने से मना किया गया। इसके अलावा अनधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, अनधिकृत रूप से चलती ट्रेन में अलार्म चेन पुलिंग नहीं करने, गेट पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करने, चलती ट्रेन पर पत्थर नहीं मारने सहित अन्य मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा महाकुंभ स्पेशल एक्सप्रेस में यात्रियों का हाल-चाल जाना गया तथा उन्हें किसी भी तरह के परेशानी होने पर डायल 139 पर फोन करने की बात कही गई।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!