“हाइवे पर डंपर में जा घुसी कार,महाकुंभ से काशी जा रहा था परिवार, 3 की मौत:सूबेदार…
बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले एक परिवार के 3 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इनमें सेना में सूबेदार शिवजी सिंह, उनकी बेटी और भतीजा शामिल हैं। परिवार भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहनेवाले थे, फिलहाल परिवार झारखंड के धनबाद में रह रहा था।धनबाद के खरनागढ़ा से सूबेदार और उनके परिवार के 5 लोग अपनी गाड़ी से महाकुंभ स्नान करने गए थे। महाकुंभ से काशी विश्वनाथ जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर मिर्जमुराद के पास कार खड़े डंपर में जा घुसी।
इस हादसे में सूबेदार शिवजी सिंह, उनकी बेटी सोनम कुमारी, भतीजे राजू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूबेदार की पत्नी नीरा देवी और भतीजे राजू सिंह की पत्नी अलका सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए बनारस के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूबेदार शिवजी सिंह ही चल रहे थे कार
घटना उस वक्त हुई जब सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के बाद धनबाद लौट रहे थे। कार को खुद सूबेदार शिवजी सिंह चला रहे थे। रास्ते में उनकी कार ने खड़े डंपर में टकर मार दी। हादसा शनिवार की सुबह 9 बजे मिर्जमुराद में साधु कुटिया के पास हुआ।शिवजी सिंह सियाचिन में पोस्टेड थे। पहले जोधपुर में तैनात थे। 6 महीने पहले धनबाद के स्टीलगेट स्थित खरनागढ़ा गोविंदपुर रहने आए थे।
शिवजी सिंह 17 जनवरी को एक शादी में शामिल होने के लिए धनबाद आए थे। उनकी छुट्टी खत्म हो गई थी। उन्हें दिल्ली से फ्लाइट लेकर ड्यूटी पर जाना था। लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट रद्द हो गई थी।
फ्लाइट कैंसिल हुई तो महाकुंभ चले गए थे
बताया जा रहा है कि जब फ्लाइट नहीं मिली तो उन्होंने परिवार के साथ महाकुंभ जाने का फैसला किया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन बनारस के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं मृतक राजू सिंह के पिता रामदयाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा-बहू कुंभ स्नान के लिए शुक्रवार को शिवजी सिंह के साथ कार से निकले थे।स्नान के बाद आज लौट रहे थे। इस दौरान बेटे राजीव सिंह, शिवजी सिंह और उनकी बेटी सोनम कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि राजीव अपना व्यवसाय करते थे। उनका एक बेटा प्रिंस सिंह है। वो जमशेदपुर में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।