“साढ़े 3 साल से बांग्लादेश की जेल में बंद मुजफ्फरपुर के बिजली राय की मौत
मुजफ्फरपुर.बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में चले गए मीनापुर के विक्षिप्त की वहां की चपैनवाबगंज जेल में मौत हो गई है। इसकी सूचना शुक्रवार की देर शाम बांग्लादेश की एक संस्था की ओर से परिजनों को दी गई। मृतक बिजली राय मीनापुर प्रखंड की माणिकपुर पंचायत के चक जमाल का रहने वाला था। वह 24 जून 2021 से बांग्लादेश की चपैनवाबगंज जेल में बंद था। उसके बड़े भाई बद्री राय अब वहां से भाई का शव लाने के लिए परेशान हैं।
उन्होंने वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर गुहार लगाने की बात कही है। बद्री राय ने बताया कि शुक्रवार की शाम उनके गांव के जनप्रतिनिधि को कॉल आई थी। बताया गया कि बांग्लादेश की जेल में उसके भाई बिजली राय की मौत हो गई है। बिजली राय मानसिक रूप से बीमार था। उसका कांके से इलाज चल रहा था। इधर, बांग्लादेशी मीडिया कर्मी सह सामाजिक संस्था के आयोजन सचिव मो. शम्सुल हुदा ने भारतीय दूतावास को मेल से इसकी जानकारी दी थी।
इसके बाद विदेश शाखा के निर्देश पर जिले से रिपोर्ट तलब की गई थी। उस वक्त उसे जिंदा बताया गया था। बिजली राय के घर पर जाकर उसके नाम- पते का सत्यापन किया गया। बताया गया कि बांग्लादेश के जजीरा थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। एफआईआर दर्ज की गई थी। सजा की अवधि पूरी होने पर भी वह जेल में बंद था। नाम- पते में अंतर से वह जेल से मुक्त नहीं हो रहा था।