Sunday, February 23, 2025
Indian RailwaysPatna

ट्रेन में छूटा यात्री का बैग,किऊल आरपीएफ ने लौटाया:पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में ट्रॉली बैग भूल गया था यात्री

पटना।बिहार के किऊल आरपीएफ को रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक यात्री का समान 12303 पूर्वा एक्सप्रेस की एस5 बोगी की सीट संख्या 9 के नीचे रखा ट्रॉली बैग छूट गया है। जिसे किऊल आरपीएफ ने सुरक्षित बरामद कर यात्री को बैग के मिल जाने की सूचना दी।

जिसकी सूचना पाकर यात्री मोहम्मद सरफराज अंसारी जिला देवघर तथा मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी जिला गिरिडीह के रहने वाले किऊल रेल थाना में उपस्थित हुए।

जिसके टिकट एवं अन्य कागजात की जांच कर किऊल आरपीएफ ने यात्री को सुरक्षित ट्रोली बैग,उसमें रखा सारा सामान और नगद 24 हजार 500 वापिस कर दिया। समान को वापिस सुरक्षित पाकर यात्री काफी खुश था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!