“बिहारी की ईमानदारी:ऑटो ड्राइवर ने यात्री को लौटाए 2 लाख के गहने:पटना पुलिस ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
पटना में एक ऑटो ड्राइवर ने गहने से भरे बैग को यात्री को लौटा दिया। बैग में 2 लाख रुपए के गहने थे। ईमानदारी के लिए सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने ड्राइवर विनोद कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। आने वाले दिनों में रिवॉर्ड भी दिया जाएगा।
बैग ऑटो में ही भूल गया था
रविवार को सहरसा के रहने वाले धनंजय कुमार ने अलंकार ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपए के जेवरात खरीदे थे। न्यू बिहार म्यूजियम से भाई के घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो पकड़ा। गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर उतर गए। गहनों से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। गाड़ी से उतरने के कुछ देर बाद देखा तो पास में बैग नहीं था। जिसके बाद भागे-भागे थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी।
सीनियर एसपी के हाथ में दिया बैग
नेहरू नगर निवासी ड्राइवर विनोद कुमार ने बताया कि घटना रविवार शाम 4 बजे की है। गांधी मैदान पुलिस मेरे से संपर्क कर रही थी, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। रात भर बैग अपने पास रखा। सुबह होते ही सीनियर एसपी के पास जमा करा दिया। बैग कोई और यात्री ले लेता तो मुझे काफी परेशानी हो जाती।