आरबी कॉलेज में जन्मदिन पर याद किए गए भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर,जननायक के व्यक्तित्व के बारे में बताया
दलसिंहसराय,रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं आइक्यूएसी संयोजक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में भारत रत्न,जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनाई गई.कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम उनके तैल चित्र पर प्रधानाचार्य सह समस्त प्राध्यापक एवं छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई.
डॉ. पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विषय प्रवेश के दौरान जननायक के व्यक्तित्व एवं उनके बहुआयामी कृतित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने भारत रत्न के प्रति श्रद्धा निवेदित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर सच्चे अर्थों में सामाजिक क्रांति के पुरोधा थे.उन्होंने जन की सेवा करते हुए जननायक होने तक का सफर तय किया.
वे स्वयं अभावपूर्ण जीवन व्यतीत कर बहुजन के हित में काम करते हुए उसके सुख व समृद्धि हेतु सदा तत्पर रहे.मौके पर प्रो.अनील कुमार गुप्ता,महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सोहित राम, डॉ. सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सुमन, डॉ. अनूप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.