दलसिंहसराय:भारत माता पूजन समारोह का भव्य आयोजन
दलसिंहसराय,स्थानीय द्रव्येश्वर नाथ मंदिर,गोलाघाट के प्रांगण में भारत माता पूजन समारोह का भव्य आयोजन कुटुम्ब प्रबोधन परिवार के तत्वाधान में हुआ.कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के सेवा निवृत विभागाध्यक्ष प्राध्यापक डा.महेंद्र झा ने किया.मुख्य अतिथि रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य डा०प्रो.संजय झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्त्तमान परिस्थितियों में भारत माता के प्रति जनमानस विशेष कर युवाओं में सम्मान एवं गौरव का भाव पैदा करने पर जोर दिया.
कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कुटुंब प्रबोधन के प्रांतीय सह संयोजक मिथिलेश सिंह ने भारत के गौरवपूर्ण अतीत को रेखांकित करने का कार्य किया.कार्यक्रम का संचालन ललन चौधरी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर संघ चालक उदयशंकर प्रसाद ने किया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवल किशोर झा,राम आधार सिंह,
राम विनोद प्रसाद,ज्योति प्रसाद,हरिओम प्रसाद,जितेंद्र साह,प्रीतम राजर्षि , शंभु साह,संतोष कुमार,उपेंद्र पाठक,श्याम कुमार लाल,राज कुमार प्रसाद,गोविंद मृणाल,हर्ष चौधरी,अजय शंकर प्रसाद,ऋतिक कुमार राजा,परमजीत कुमार,सारंग सान्याल आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही.