Thursday, March 6, 2025
Patna

“ज्यादा सवारी बैठाने व ओवरलोडिंग पर टेंपो व ऑटो चालक से ढाई लाख जुर्माना

भागलपुर.क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने व माल ढोने को लेकर टेम्पो व आटो की जांच हुई। जिले में शहर, नवगछिया व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन विभाग की टीम पहुंची। जिस भी वाहन में लापरवाही पाई गई उनपर जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों की माने तो परिवहन की टीम ने करीब ढाई लाख का जुर्माना वाहन चालकों पर लगाया है। परिवहन विभाग की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जांच की।

टेम्पो व आटो में मानक से ज्यादा सवारी व माल ढोने को लेकर कार्रवाई की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है। परिवहन विभाग की कार्रवाई की खबर जैसे ही अन्य चालकों को मिली उन्होंने वाहन किनारे खड़े कर दिए। इससे सवारियों व चालकों के बीच बहस भी देखी गई। एमवीआई एसएन मिश्रा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। लापरवाह चालकों व जिले के कुछ रूट को चिह्नित किया गया था। उसी आधार पर टीम बनी और कार्रवाई की गई।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल दिया था। तब हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की गुजारिश भी की गई थी। परिवहन विभाग की टीम और स्काउट गाइड ने मिलकर जागरूकता के लिए सैंडिस कंपाउंड से रैली भी निकाली थी। डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को कार्यालय में चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर भी लगाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!