Thursday, March 6, 2025
BegusaraiPatna

“बेगूसराय:शुभम बना सब डिवीजन एग्रीकल्चर ऑफिसर, दिया बधाई

बेगूसराय|जागीर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार का पुत्र शुभम प्रथम प्रयास में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर बना है। श्री कुमार ने बताया कि शुभम की प्रारंभिक शिक्षा संत पॉल स्कूल से हुई है। इंटर करने के उपरांत एग्रीकल्चर साइंस से वीर कुंवर सिंह कॉलेज डुमरांव से बीएससी किया।

इसके उपरांत एमएससी बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज सबोरा भागलपुर से किया। इसी दौरान बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकल गए वैकेंसी भरने के उपरांत प्रथम प्रयास में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर बन गया। इस उपलब्धि पर परिजनों में काफी खुशी है। मालूम हो कि शुभम की छोटी बहन सोनाली 68 वां बीपीएससी में उत्तीर्ण हो दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग में सहायक निदेशक है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!