Wednesday, January 8, 2025
Patna

“टीम साईं की रसोई और आईईए ने बिहार स्टेट लगोरी चैंपियनशिप के विजेताओं को किया सम्मानित

बेगूसराय.आईईए बिहार के सहयोग से साईं की रसोई ने प्रेरक पहल करते हुए वैशाली में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय सब-जूनियर लगोरी चैंपियनशिप अंडर-14 के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और दृढ़ संकल्प के लिए सम्मानित किया गया।

वैशाली के बिदुपुर में हुए दो दिवसीय चैंपियनशिप में राज्य भर के 16 जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा शानदार प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया। रोमांचक फाइनल मैच में नवगछिया टीम को हराकर बेगूसराय की टीम विजेता बनी।

आयोजकों ने बेगूसराय के सब जूनियर लगोरी टीम को उनकी शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी तथा टीम ने असाधारण प्रदर्शन की प्रशंसा की, उनके समर्पण, टीम वर्क और अटूट भावना को उजागर किया, जिसके कारण उन्हें प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई।

विजेता खिलाड़ियों को भेंट किए गए स्मृति चिन्ह

चैंपियन बनने का जश्न मनाने के लिए टीम साईं की रसोई और आईईए बिहार टीम ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट, जूते-मौजे एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। युवाओं ने कहा कि इस विचारशील पहल का उद्देश्य युवा एथलीटों को प्रोत्साहित करना और उन्हें खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करना था।

साईं की रसोई और आईईए बिहार के इस कदम ने युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में सामुदायिक समर्थन के महत्व को और उजागर किया। उन्होंने टीम के लचीलेपन और दृढ़ संकल्प की सराहना की, जिसने बेगूसराय को गौरव दिलाया तथा दूसरों के लिए अनुसरण करने के लिए एक मानक स्थापित किया। इस कार्यक्रम का समापन विजेता टीम और सभी प्रतिभागियों के लिए प्रोत्साहन के उद्बोधन के साथ हुआ।

जिससे उन्हें अपने भविष्य के प्रयासों में उच्च लक्ष्य रखने की प्रेरणा मिले। मौके पर रसोई टीम के अमित जायसवाल, पंकज कुमार, सृष्टि सोनी, प्रभाकर प्रताप सिंह, अभिषेक, सुमित, ज्ञान सिंह, रौनक अग्रवाल, विक्की भाटिया, शैलेंद्र, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, जिलाध्यक्ष बबन कुमार पवन, संयुक्त सचिव मंजेश कुमार एवं सीनियर बिहार टीम की कप्तान सुमन कुमारी भी उपस्थित थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!