Sunday, January 12, 2025
BegusaraiPatna

“बेगूसराय क्रिकेट क्लब बना जिला क्रिकेट लीग का चैंपियन, गिरिराज सिंह ने कहा-खेल में सहयोग की भावना..

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच शनिवार को बेगूसराय क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम दिनकर क्रिकेट क्लब कै आठ विकेट से हराकर चैंपियन बन गई।दिनकर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट गई। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से शिवम राज ने 37 रन एवं पुष्पम में 29 रन बनाए। गेंदबाजी कर रहे बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से राजमल एवं हर्ष वर्मा ने 3-3 विकेट प्राप्त किया।

 

 

सबसे अधिक लेखा उल्लाह ने खेली 62 रनों की पारी

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 22 ओवर में 2 विकेट होकर निर्धारित लक्ष्य 167 रन को पार कर लिया। बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से लेखा उल्लाह ने 62 रन एवं कप्तान जयंत गौतम में 42 रन बनाए। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष वर्मा एवं ललन में 1-1 विकेट प्राप्त किया।

 

इसके बाद बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम को 8 विकेट से चैंपियन घोषित किया गया। मैच के मुख्य अंपायर अबू बकर एवं विश्वजीत, उद्घोषक मो. जावेद एवं शिवम कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरर रामकुमार थे। फाइनल मैच के अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, विधायक राजकुमार सिंह, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, कृष्ण मोहन पप्पू, सुमित सन्नी, कुंदन भारती एवं अमरेंद्र कुमार अमर थे।

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- तेजी से जिले में बढ़ रहा क्रिकेट

 

डीडीसी एवं सदर एसडीओ सहित सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। आगत अतिथियों का स्वागत बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, निराला कुमार, विवेक कुमार, मुकेश कुमार पप्पू एवं मो शाहिद अख्तर ने स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जिला क्रिकेट संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि काफी तेजी से बेगूसराय में क्रिकेट आगे बढ़ रहा है।गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास को चौमुखी गति दे रहे हैं। खेल एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें न कोई जीतता है, न कोई हारता है। टीम स्पिरिट देखना हो तो खेल में देखिए। खेल के विकास के लिए यहां के क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि परेशान रहते हैं। गांधी स्टेडियम के जिर्णोद्धार के लिए 5 करोड़ और रुपया सेक्शन हुआ है, जिसमें ग्राउंड सहित अन्य चीजों पर काम होगा।

 

 

गिरिराज सिंह को सम्मानित करते वीरेश

जब तक किसी शहर, जिले और पंचायत का युवा फिट नहीं होगा, तो कुछ नहीं होगा और फीट तभी रहेगा जब खेल होगा। बेगूसराय के लोग फिट इंडिया के प्रति काफी सजग हैं, यह सराहनीय बात है। हम खेल और खिलाड़ियों के साथ हैं, खिलाड़ी आगे बढ़े, इतना आगे बढ़ें की पूरा आसमान आपके लिए खाली है। इसी मैदान से निकलकर कोई धोनी बने तो कोई कपिलदेव बने, यही मेरी प्रार्थना है।

 

आप सब में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना है, विनर और रनर को देखता हूं तो लगता है कि राजनीति में रनर और वीनर बनते ही 36 का आंकड़ा हो जाता है। जीतने वाला इधर जाता है तो हारने वाला पहले ही निकल लेता है। लेकिन यहां तो हार और जीत दोनों साथ है। राजनीति में तो विनर सर्टिफिकेट लेते ही भाग जाता है और रनर उससे पहले भाग जाता है, यह बहुत बड़ा अंतर है।गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन लगातार प्रयासरत है। खास करके बेगूसराय के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी को जिला स्तर पर मौका दे रही है यह बहुत बड़ी बात है। आने वाले समय में क्रिकेट एवं अन्य खेल के क्षेत्र में बेगूसराय और आगे बढ़ेगा।

 

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!