Friday, January 10, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय :24 घंटे से गायब कोर्ट के मुंशी की मिली लाश:पेट में छेद के निशान,परिजन ने की शिनाख्त

बेगूसराय.घर से निकले बेगूसराय कोर्ट के मुंशी की लाश पुलिस ने गुरुवार सुबह बहियार से बरामद की है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहिया नगर पूर्वी बहियार की है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ के रहने वाले मनोज कुमार सिंह के बेटे शिवेश समदर्शी (28) के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों ने लाश की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसपी मनीष एवं सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार समेत पूरी टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। लाश अर्धनग्न हालत में थी, जबकि घटनास्थल पर उसकी बाइक भी गिरी हुई थी। शिवेश के पेट में गोलियों के छेद के निशान हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने यहां बुलाकर गोली मारने के बाद उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, मृतक शिवेश शहर के संत नगर बड़ी एघु मोहल्ले में रहता था और कल से गायब था। परिजन इसकी जानकारी देने आज मुफस्सिल थाना पर पहुंचे। उसके थोड़ी देर बाद ही बहियार में लाश रहने की सूचना मिली।

मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवेश कल सुबह 8:00 बजे डेरा से निकला और 12:00 बजे तक वापस लौट करवाने की बात कही थी। 12:00 बजे तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने मोबाइल पर फोन करना शुरू किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। इसके बाद लोग पूरी रात खोजते रहे, कुछ पता नहीं चला।

परिजनों ने आज सुबह में शिवेश के गायब होने की सूचना मुफस्सिल थाना को दी तो थोड़ी देर बाद ही पुलिस की ओर से बहियार में एक लाश रहने की सूचना दी गई। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी पहचान शिवेश समदर्शी के रूप में की। घटना के संबंध में परिजन अभी स्पष्ट रूप से भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

एसपी मनीष ने बताया कि आज करीब 10 बजे में भवेश कुमार ने मुफस्सिल थाना पर पहुंचकर सूचना दिया गया कि इनका भाई शिवेश समदर्शी कल सुबह करीब 8 बजे अपने बाइक से बेगूसराय कोर्ट के लिए निकला था, जो अब तक घर वापस नहीं पहुंचा है। उसके मोबाइल पर रिंग हो रहा है, लेकिन फोन रिसीव नहीं कर रहा है।

लोकेशन ट्रैक होने से पहले मिली लाश की सूचना

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष की ओर से शिवेश समदर्शी के मोबाइल का लोकेशन पता किया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली की लोहिया नगर के पूरब सूजा चौड़ में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचक को साथ लेकर घटनास्थल के पास पहुंचे तो कुछ ग्रामीण लोग मौजूद थे।

मृतक की पहचान उसके सगे भाई ने की। अज्ञात अपराधियों की ओर से गोली मारकर हत्या की गई है। FSL एवं डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए अपराधियों के पहचान पहचान की कोशिश कर रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!