“सड़क हादसे में फाइनेंस कर्मी की मौत: स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में गई जान,35 दिन पहले हुई थी शादी
बेगूसराय।मुंगेर में श्री कृष्ण सेतू पर रविवार की देर शाम पाया संख्या-23 के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल गया। घटना में बाइक के पचखड़े उड़ गए। घटना के बाद स्कॉर्पियो पर बैठे चालक सहित अन्य लोग वाहन को छोड़कर भाग खड़े हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय थाना की गश्ती पुलिस श्री कृष्णा सेतू पर पहुंची और घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल लेकर पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टर आशीष कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान बेगूसराय के मल्लीपुर निवासी अजीत महतो के 25 साल के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई।
बाइक सवार युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस से सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख पुकार मच गई।
मृतक अंकित की 2 दिसंबर को हुई थी शादी
सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अंकित खगड़िया जिला में बजाज फाइनेंस कंपनी में काम करता है। 2 दिसंबर को उसकी शादी सहरसा के अभिलाषा कुमारी के साथ धूमधाम से हुई थी।
अंकित रविवार की शाम को अपने दहेज में मिला बाइक से रिश्तेदार से मिलने के लिए मुंगेर जा रहा था, लेकिन श्री कृष्ण सेतू पर सड़क दुर्घटना में उसकी मौत की खबर आई। मुंगेर की ओर से खगड़िया की ओर जा रहा तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सामने से धक्का मार दिया। घटना में अंकित का दांया पैर टूट गया और उसके पैर कट गया। इसके अलावा उसके शरीर मे भी विभिन्न जगहों पर गंभीर चोट लगी, जिस कारण उसकी मौत हो गयी।
2 जनवरी को माता पिता गया था राजस्थान
सदर अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया अंकित के माता विणा देवी और पिता अजित महतो राजस्थान गया था। मृतक के पिता राजस्थान में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं और राजस्थान में ही रहना होता है। अंकित घर का छोटा लड़का था और अपने बड़े भाई और बहन के साथ बेगूसराय में रहता था।
सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार और ससुराल वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि, घटना की जानकारी लगने के बाद राजस्थान से मृतक के माता-पिता अपने घर के लिए रवाना हो गया है।
एक सप्ताह बाद ही ससुराल से मायके गई थी पत्नी
परिजनों ने बताया गया कि अंकित की पत्नी अभिलाषा शादी के एक सप्ताह बाद ही ससुराल से वापस अपने मायके चली गई थी। इस बीच उसे वापस विदाई कराकर ससुराल नहीं लाया गया था शादी का दो महीना भी नहीं हुआ था कि अंकित की दुर्घटना में मौत हो गई।
बता दें कि अंकित की पत्नी अभिलाषा अभी अपने ससुराल के परिवार वालों को अभी ठीक तरह से पहचानती भी नहीं है कि इससे पहले ही उसका पति उसका साथ छोड़ कर चले गए और सरल दुर्घटना में अंकित की मौत हो गई।
घटना के बाद अंकित की पत्नी अभिलाषा लगातार बेहोश हो रहे ही है। अभिलाषा के मायके वालों को घटना की जानकारी लगने के बाद उसे वापस ससुराल लेकर आ रहे हैं।अंकित के परिजनों ने बताया कि जब अभिलाष ससुराल से अपने मायके गई थी, तो उस वक्त वह अपने पति का चेहरा भी सही तरीके से नहीं देख पाई थी, लेकिन अब अपने पति की अंतिम चेहरा को देखने के लिए ही वह वापस ससुराल आ रही है।