Wednesday, January 22, 2025
Patna

“देर रात बीच सड़क पर गाड़ी रोकी घायल युवकों के लिए भगवान बने BDO,पहुंचाया अस्पताल

Bihar News: भागलपुर में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय के सामने हुआ, जब दोनों भाई अपने निजी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में था, जिससे बाइक पेड़ से जा टकराई.

इस गंभीर हादसे के बाद दोनों भाई घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े हुए थे. देर रात रास्ते से गुजर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार और राजद नगर अध्यक्ष जानिसार असलम ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में दोनों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

घायल युवकों की हुई पहचान
घायल युवकों की पहचान पीरपैंती बाजार निवासी इकबाल के बेटे अफरीदी और मसुदुद्दीन के बेटे मोहम्मद अनवर के रूप में की गई है. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर गणेश खंडेलिया ने बताया कि दोनों घायलों को प्रारंभिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के सामने काफी देर से दुर्घटना होकर सड़क पर युवक गिरे हुए थे. नजर पड़ी तो उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया गया।. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए मायागंज भेजा गया है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!