Friday, January 17, 2025
BegusaraiPatna

“बरौनी रिफाइनरी ने मनाया हीरक जयंती उत्सव:रिफाइनिंग क्षेत्र में वर्षों की उत्कृष्ट प्रगति की अद्भुत कहानी है बरौनी रिफाइनरी

बेगूसराय.बरौनी रिफाइनरी की स्थापना के 60 वर्ष पूरा होने पर आज दृढ़ता, नवाचार और समर्पण का प्रतीक हीरक जयंती मनाया गया। इसका शुभारंभ इंडियन ऑयल के चेयरमैन ए.एस. साहनी, निदेशक (रिफाइनरीज) अरविंद कुमार, ईस्ट रीजन बिहार के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार, बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश एवं बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार सहित अन्य अतिथियों ने स्थापना स्थल पर पुष्पांजलि के बाद दीप प्रज्वलित कर किया।वीडियो संदेश के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी भारत के रिफाइनिंग क्षेत्र में वर्षों की उत्कृष्ट प्रगति की एक अद्भुत कहानी है। 15 जनवरी 1965 को अपनी स्थापना से लेकर आज 6 MMTPA की क्षमता तक यह रिफाइनरी देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसका विकास 1 MMTPA से शुरू होकर आज 6 MMTPA तक पहुंचना, नवाचार, स्थिरता और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इंडियन ऑयल के चेयरमैन ए.एस. साहनी ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी ने उनके व्यवसायिक जीवन और व्यक्तित्व को आकार दिया। उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के पूर्वदर्शियों और नेताओं को नमन करते हुए गर्व व्यक्त किया। पॉलीप्रोपलीन प्लांट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह बिहार में सहायक उद्योगों को बढ़ावा देने, सामाजिक-आर्थिक समृद्धि लाने और क्षेत्रीय विकास को मजबूत करने में सहायक होगा। भविष्य की चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने सुरक्षा, संचालन की विश्वसनीयता और पर्यावरणीय संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखने पर बल दिया।

ऊर्जा संक्रमण की चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने उभरते रुझानों जैसे ग्रीन हाइड्रोजन, बायोफ्यूल्स और इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति तत्परता की आवश्यकता बताई तथा प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए लागत दक्षता पर बल दिया। स्वामी विवेकानंद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एक विचार को अपनाएं और उसे अपना जीवन बना लें। उसका सपना देखें, उसके बारे में सोचें और उसे जीएं। उन्होंने रिफाइनरी के कर्मचारियों को अपने विचारों को हकीकत में बदलने और नवाचार में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिससे इंडियन ऑयल को ऊर्जा क्षेत्र में नए आयामों तक पहुंचाया जा सके।निदेशक (रिफाइनरीज) अरविंद कुमार ने बरौनी रिफाइनरी की अनुकूलता की सराहना करते हुए कहा कि यह बदलती ऊर्जा मांगों को पूरा करने में अग्रणी रही है। उन्होंने अद्यतन प्रौद्योगिकियों स्वदेशी IndJet यूनिट, एशिया के पहले ग्रीन कूलिंग टॉवर और स्थिरता के लिए RLNG के उपयोग को अपनाने की प्रशंसा की। उन्होंने इंडियनऑयल के QUEST मंत्र गुणवत्ता, उपयोग, दक्षता, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी को भविष्य की सफलता की आधारशिला बताया।

स्वागत संबोधन में कार्यकारी निदेशक एवं बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी का यह नया अध्याय शुरू हो चुका है। हम सभी मिलकर बरौनी रिफाइनरी की विरासत को और आगे ले जाने का संकल्प लेते है। हमारा उद्देश्य उत्कृष्टता, पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी में अग्रणी रहना है। हम नवाचार और हर कार्य में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत रहें।

इस अवसर पर चेयरमैन ने उत्कृष्टता की विरासत का प्रदर्शन करने वाली रिफाइनरी की 60 वर्षों की उत्कृष्ट यात्रा को दर्शाती लघु फिल्म का विमोचन किया। इस फिल्म ने रिफाइनरी की दृढ़ता, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाया गया है। इसके बाद डाक विभाग द्वारा डिजाइन किए गए हीरक जयंती के लिए स्मारक ‘माई स्टाम्प’ का अनावरण भी किया गया।

वहीं, बरौनी रिफाइनरी की छह दशकों की यात्रा को प्रदर्शित करने वाली एक आकर्षक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक रिफाइनरी की उपलब्धियों और भविष्य के लिए इसकी दृष्टि का प्रमाण है, जो हितधारकों और समुदाय की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती है।सीएसआर पहल के तहत चेयरमैन ए.एस. साहनी ने बेगूसराय सदर अस्पताल के सिविल सर्जन एवं जिला यक्ष्मा (टीबी) पदाधिकारी को ट्रूएनएटी मशीन सौंपी। यह उन्नत नैदानिक मशीन त्वरित और सटीक क्षय रोग का पता लगाने में सक्षम है, क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करती है। इस पहल ने सामुदायिक कल्याण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति बरौनी रिफाइनरी की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

दृष्टिपथ प्रदर्शनी केंद्र का उद्घाटन

समारोह के मुख्य आकर्षण दृष्टिपथ – बरौनी रिफाइनरी प्रदर्शनी केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह इंडियन ऑयल की किसी भी रिफाइनरी में अपनी तरह का पहला अत्याधुनिक केंद्र है। इस हाई-टेक केंद्र में बरौनी रिफाइनरी की 60 वर्षों की यात्रा का इतिहास समय रेखा, रिफाइनरी इकाइयों के 3डी मॉडल एवं एआई और एआर फोटो बूथ, जिसमें रिफाइनरी के प्रमुख स्थल और बिहार की विरासत दर्शाई गई। इसके साथ ही रिफाइनरी संयंत्र का बीआर दौरा एवं रिफाइनरी संचालन से संबंधित सिमुलेटर गेम भी है।

डेटा सेंटर का उद्घाटन

चेयरमैन ने बरौनी रिफाइनरी के अत्याधुनिक सुविधा नवीनतम तकनीक से सुसज्जित नवनिर्मित डेटा सेंटर का उद्घाटन किया। डेटा सेंटर विश्वसनीयता, विस्तारशीलता और सुरक्षा प्रदान करेगा। जिससे सेवाओं में बिना किसी बाधा के निरंतरता सुनिश्चित होगी। कुल मिलाकर कहें तो हीरक जयंती 60 वर्षों की दृढ़ता, नवाचार और सेवा को समर्पित एक हार्दिक श्रद्धांजलि थी। यह बरौनी रिफाइनरी की राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करने, एक स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए इसकी दृष्टि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक था।इस अवसर पर बीआरडीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना और बरौनी रिफाइनरी गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन ) डॉ. प्रशांत राऊत ने किया। मौके पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन्स) शुभजीत सरकार, कार्यकारी निदेशक प्रभारी (एम एंड आई) संजीव प्रणय सिंह, कार्यकारी निदेशक (बिहार राज्य कार्यालय) संजीव कुमार चौधरी एवं ऑफिसर एसोसिएशन के प्रतिनिधि विनोद कुमार भी उपस्थित थे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!