“पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही हमसफर एक्सप्रेस ने उड़ाया,3 सगी बहन की मौत:श्राद्ध में शामिल होने पहुंची थीं
लखीसराय में ट्रेन की चपेट में आने से 3 महिलाओं की मौत हो गई। एक महिला घायल है। चारों सगी बहनें हैं। जानकारी के मुताबिक, चारों बहनें पैसेंजर ट्रेन से उतरीं थीं। तभी दूसरे ट्रैक पर हमसफर एक्सप्रेस आ गई। महिलाएं ट्रेन को देख नहीं पाईं। इसी बीच ट्रेन चारों को उड़ाते हुए आगे बढ़ गई। हादसे में तीन बहनों की लाश 15 से 20 फीट दूरी पर ट्रैक पर बिखर गई।
हादसे में एक बहन की जान बच गई। हालांकि, वो अभी अस्पताल में भर्ती है। मृतकों की पहचान पिपरिया निवासी संसर देवी (42), पीरगौरा निवासी चम्पा देवी (55) और राधा देवी (60) के रूप में हुई है। घायल महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
चारों बहनें बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रही थीं। इसी बीच गोपालपुर गांव के पास स्थित शहीद जितेंद्र हॉल्ट के पास पटना-जसीडीह मेमू पैसेंजर (13208) ट्रेन से उतरकर अप लाइन क्रॉस कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आ रही हमसफर एक्सप्रेस(22465) की चपेट में आ गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है, ‘यहां इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं। लोग ट्रैक पार कर के घर आते हैं। घटना के वक्त हम लोग घर के अंदर थे, इसलिए हादसा देख नहीं पाए।’
घटना की सूचना मिलते ही चानन थाना की पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद पीरगौरा और पिपरिया दियारा गांव में मातम पसरा है। परिजन और ग्रामीण इस घटना से गहरे सदमे में हैं।