“हम डिप्रेशन में चले गए थे, इसलिए की छिनतई:RPF ने पकड़ा तो दिया जवाब
भागलपुर में शनिवार को रेल पुलिस ने शक के आधार पर एक मोबाइल चोरी के एक आरोपी को रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से तलाशी के दौरान चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया। पूछताछ में नाबालिग ने जो कबूलनामा किया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
दरअसल, हिरासत में लिए गए मोबाइल चोर के आरोपी ने पुलिस से कहा कि साहब मेरा फोन खो गया है, जिसके कारण हम डिप्रेशन में आ गए थे, इसलिए हमने एक महिला का मोबाइल की ट्रेन में चढ़ने के दौरान छिनतई कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद वो घर ही जा रहा था कि रेलवे पुलिस के जवान ने उसे शक के आधार पर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान मेरे पास से मोबाइल भी बरामद किया।
पुलिस ने बरामद मोबाइल को किया जब्त
पुलिस ने नाबालिग के पास से मोबाइल को जब्त कर लिया है। साथी ही नाबालिग को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग बाथ थाना क्षेत्र के करारिया गांव के रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि नए साल 2025 को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी की गई है। पदाधिकारी और बल सादे लिबास में संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। शराब, टिकट दलाल और मोबाइल उड़ाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। संदिग्ध के दिखते ही उससे पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने इसको लेकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को निर्देश दिया है और लगातार चोरी छिनतई करने वाले पर नजर रख रही है।