“नारियल के आड़ में शराब की तस्करी:मुजफ्फरपुर में 20 लाख रुपए की शराब बरामद
मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक पिकअप पर लोड नारियल के आड़ में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है। मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजस्थान के उदयपुर जिला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के आधार पर पुलिस शराब तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है।
जब्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। गायघाट थान की पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप एक पेट्रोल पंप के पास से पिकअप पर लोड तकरीबन एक हजार लीटर शराब बरामद किया है। साथ ही एक लग्जरी कार को भी पकड़ा।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
करवाई में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए पिकअप पर नारियल की खेप की आड़ में शराब की तस्करी करता पकड़ा गया। मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि तकरीबन एक हजार लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को भी पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ के आधार पर आगे करवाई की जा रही है