“प्रेम-प्रसंग में युवती को जिंदा जलाने का आरोप:गया में मां ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोतिया बिगहा गांव की रहने वाली युवती को प्रेम प्रसंग में जलाए जाने की शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की है। दिल दहला देने वाली घटना बीते वर्ष नवम्बर की है। गुलाबी देवी, पति अशोक साव, ने एसएसपी से अपनी बेटी डॉली कुमारी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है।
गुलाबी देवी ने लिखित शिकायत में बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी और आरोपी सौरभ कुमार (पिता जयलाल साव) के बीच बीते दो साल से प्रेम संबंध था। परिवार ने दोनों की शादी तय कर रखी थी, लेकिन कम उम्र के कारण शादी नहीं हो सकी। 9 नवंबर 2024 को सौरभ कुमार, सुमन कुमार और दीपक कुमार (पिता राजो साव) ने डॉली को साजिश के तहत अपने घर बुलाया।रास्ते मे सब्जी मंडी के निकट युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। गंभीर हालत में डॉली को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान घटना के एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई।
9 नवंबर की घटना, कार्रवाई नहीं
परिवार का आरोप है कि इस मामले में वजीरगंज थाना में केस संख्या 845/24 दर्ज है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपियों द्वारा केस वापस लेने की धमकियां भी लगातार दी जा रही हैं। गुलाबी देवी ने बताया कि आरोपी उनके इकलौते बेटे की हत्या की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।गुलाबी देवी ने कहा कि उनका परिवार वजीरगंज बाजार में सब्जी बेचकर गुजर-बसर करता है। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।पुलिस की निष्क्रियता और परिवार को मिल रही धमकियों से पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है।