ताश खेलने के विवाद में युवक को मारी गोली, मौत:समस्तीपुर में पाटीदार पर पुरानी रंजिश में हत्या…
समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में शनिवार शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के राजेश्वर यादव के बेटे धर्मेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू (25) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना पर रोसड़ा की DSP सोनल कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर कैंप कर रही है। घटना को लेकर पुलिस को लोगों के भी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाया जाए।
धर्मेंद्र अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर ताश खेल रहे लोगों के पास खड़ा था। इसी दौरान ताश खेलने को लेकर उसका विवाद हो गया। पाटीदार के ही कुंदन कुमार नामक युवक ने उसे नजदीक से गले के पास गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की बहन मनीषा का कहना है कि चंद्रावली का भतीजा कुंदन से पिछले एक साल से उनके भाई का विवाद चल रहा था। पाटीदारी विवाद को लेकर झूठा केस में भी फंसाया जा रहा था। बराबर ही मोबाइल पर मैसेज देकर तरह-तरह से धमकी भी दी जाती थी। शाम में घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे कुंदन ने उसे बताया कि तुम्हारे भाई को गोली मार दी है। जाकर देख लो उसके बाद वह वहां से फरार हो गया।
घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग शव उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे लोग एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
उसके बाद ही शव को उठाया जाएगा। लोगों का यह भी आरोप है कि कुंदन को कुछ दिन पहले हसनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हथियार भी बरामद की गई थी, लेकिन उसे छोड़ दिया गया अगर उसे समय उसे जेल भेजा जाता तो यह घटना नहीं होती।
पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा
रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि ताश खेलने को लेकर विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। युवक को गर्दन की ओर दाहिने गलफड़ा के पास गोली लगने से मौत हुई है। घटना के पीछे पाटीदारी विवाद भी है। अभी परिवार की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जिस युवक पर गोली चलाने का आरोप है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी