Thursday, March 6, 2025
Patna

“घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:नशे का आदी था शख्स,6 से ज्यादा खुदकुशी के मामले

जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में घरेलू विवाद के चलते एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शुक्र चौधरी के बेटे आकाश कुमार(25) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि आकाश शराब और नशीले पदार्थों का अधिक सेवन करता था। सिकंदरा थाने के अपर थाना अध्यक्ष क्षेबर राम ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। चिंताजनक बात यह है कि पिछले तीन महीनों में जिले में फांसी लगाकर आत्महत्या के छह से अधिक मामले सामने आए हैं।

इनमें से अधिकतर मामलों में घरेलू विवाद को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बना रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!