Tuesday, January 7, 2025
Samastipur

“बच्ची को किडनैप करने आया युवक, हो गई पिटाई:दूध वाली के शोर से जुटे स्थानीय लोग

गया में 8 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश हुई। आरोपी युवक बच्ची को लेकर भाग रहा था, लेकिन लोगों ने उसे स्वराजपुरी रोड स्थित दुल्हिन गली में पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की लात-घूंसे से पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा कि दुल्हिनगंज निवासी अमर ठाकुर की बेटी घर के बाहर दुकान से सामान लेने गई थी। इसी दौरान इरशाद नामक युवक ने उसके अपहरण की कोशिश की। बच्ची को उठाते हुए दूध बेचने वाली महिला ने देख लिया था। जिसके बाद वो शोर मचाने लगी। महिला की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटे और आरोपी को पकड़ लिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

आरोपी लोग आरोपी को तबतक पीटते रहे जबतक पुलिस नहीं आई। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम पहुंची और आरोपी को कोतवाली थाना ले गई।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी इरशाद खान से पूछताछ की जा रही है। बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा है। उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!