Sunday, February 23, 2025
Patna

“भिखारी बनकर घर में घुसी महिला,दिनदहाड़े उड़ाए 1.55 लाख रुपए, काफी खोजा लेकिन नहीं मिली,तलाश जारी

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के सादपुरा के मिल्की टोला में एक महिला ने भिखारी की भेस में घर में घुस कर 1 लाख 55 हजार रुपए उड़ा लिए। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला गेट के बाहर बहुत देर खड़ी रहती है। इसके बाद दरवाजे के सुराख़ में बाहर से हाथ डालकर गेट खोलती है और घर के अंदर घुस जाती है। अंदर आने के बाद महिला पहले एक कमरे में घुसती है, फिर उसमें से निकल कर दूसरे कमरे में जाती है। महिला मौका देख कर दराज से रुपए निकालकर तेजी से फरार हो जाती है।

इस मामले में गृह स्वामी राजन कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि एक ब्लू कलर की साड़ी पहने महिला पहले दरवाजा खटखटाती है, फिर हाथ घुसा कर दरवाजा खोल लेती है।

काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिली महिला

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि अंदर जाने के बाद महिला घर में बने ऑफिस से 1 लाख 55 हजार हजार रुपए चोरी कर भाग जाती है। जब ऑफिस में घुसा तो देखा कि दराज खुली हुई है। घर के बाहर निकल कर महिला की काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

इस पूरी घटना के बारे में राजन कुमार ने बताया कि मेरा पेपर कप का काम है, इसलिए घर में बने ऑफिस में कैश रखा हुआ था। कैश मिलाकर ऊपर कमरे में चला गया। इतना ही देर में पीली साड़ी और ब्लू शाल ओढ़े हुए महिला घर में घुसी और एक लाख 55 हजार रुपए चोरी करके भाग गई। इसकी सूचना पहले 112 को दी गई। बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।

इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री, घर में ऑफिस

राजन का बेला औद्योगिक क्षेत्र में पेपर कप प्लेट कि फैक्ट्री है। घर में ऑफिस बना है। यहां से भी काम की डीलिंग होती है। ज्यादातर पैसे की लें देन भी घर से ही होती है। मकान दो मंजिला है। नीचे फैक्ट्री की काम होती है, ऊपर परिवार के साथ रहते हैं। बैंक में पैसे जमा करने के लिए घर के ऑफिस में ही रुपए रखा हुआ था। इस पूरी घटना पर काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी रवि गुप्ता का कहना है कि FIR दर्ज कर लिया गय है। सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!