“समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आया मजदूर, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास उस समय एक बड़ी दुघर्टना होते-होते बच गई जब रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा एक प्राइवेट मजदूर एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बच गया। ड्राइवर ने सजगता का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।
लेकिन तबतक उक्त मजदूर ट्रेन की ठोकर से घायल हो चुका था। आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था। उसी समय 2:32 में समस्तीपुर से जयनगर जा रही, डेमू ट्रेन संख्या 75209 दूसरे ट्रैक से होकर गुजर रही थी।