“मकर संक्रांति मनाने घर लौट रहे बस कंडक्टर की भगवानपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर हुई मौत
हाजीपुर.सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर भगवानपुर स्टेशन के समीप सोमवार की देर शाम ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भगवानपुर निवासी अरविंद सिंह के करीब 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बस में कंडेक्टर का काम करता था और काम से लौटकर सोमवार को देर शाम घर आ रहा था।
भगवानपुर पहुंचतें ही मृतक ने अपनी पत्नी को फोन कर खाना तैयार करने को कहा था। घने कोहरा के कारण रेलवे लाईन पार करने के दौरान अचानक एक ट्रेन के चपेट मे आ गया और ट्रेन में फंस गया करीब दो किलोमीटर दूर गोरौल थानान्तर्गत सतपुरा गांव में 30 नवंबर रेलवे फाटक के पास शव बरामद हुआ। रात भर परिजन खोजबीन करते रहे लेकिन कुछ पता नही चला।
मंगलवार अहले सुबह पुलिस को सुचना मिली की उक्त स्थान पर एक छत विछत शव पड़ा है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ काफी संख्या में लोग जमा हो गए। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गोरौल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक के छोटे छोटे तीन बेटी और दो बेटा है।