“समस्तीपुर रेलवे मंडल समिति की बैठक में शामिल हुए 15 सांसद और 3 राज्यसभा MP, विकास योजनाओं पर भी हुई चर्चा..
समस्तीपुर.समस्तीपुर रेलवे मंडल समिति की बैठक सोमवार को डीआरएम कार्यालय में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समस्तीपुर रेलवे मंडल क्षेत्र के 15 सांसद और तीन राज्यसभा सांसदों ने भाग लिया। आगत अतिथियों का स्वागत पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्र साल सिंह और समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से में मेंटों प्रदान कर किया।
इस मौके पर रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से समस्तीपुर रेलवे मंडल में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही रेलवे मंडल के कामकाज के बारे में भी सांसदों को बताया गया। इसके बाद सांसदों की ओर से एक-एक कर अपने-अपने क्षेत्र में रेलवे विकास की योजनाओं पर चर्चा की गई। सांसदों ने अपने-अपने इलाके में विकास की मांग रखी जिस पर रेलवे अधिकारियों ने हामी भी भरी।
समस्तीपुर सांसद ने रखी कई मांग
समस्तीपुर की संसद शांभवी ने समस्तीपुर के रास्ते बंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा उन्होंने समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर निर्माण शुरू करने की बात रखी। इसके साथ ही उन्होंने रोसरा स्टेशन के पास फ्लाईओवर निर्माण के अलावा किशनपुर, हायाघाट और करपुरीग्राम स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के ठहराव की भी बात की। इस मौके पर उजियारपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि के रूप में एमएलसी डॉक्टर तरुण चौधरी शामिल हुए।
समस्तीपुर स्टेशन पर भारत का बड़ा झंडा लगाने के साथ समस्तीपुर दरभंगा के बीच सुबह में चलने वाली डीएमयू गाड़ी को कार्यालय के समय अनुसार करने की मांग की। जनसुविधा के मद्देनजर एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित डब्बा के संख्या में वृद्धि करने की बात कही। साथ ही हस्त शिल्प कला केंद्र के चार बर्खास्त कर्मचारियों का भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में उनकी नौकरी वापसी के लिए कार्यवाही की मांग की।
वहीं, खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने समस्तीपुर रेल मंडल में चल रही विकास योजनाओं में गति लाने की बात उठाई। उन्होंने खगड़िया कुशेश्वर स्थान रेल लाइन परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्षों से यह योजना लंबित चल रही है रेलवे प्रशासन इस योजना पर जल्द काम करें इसके साथ ही उन्होंने हसनपुर सकरी रेल परियोजना को भी जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही।
इस बैठक में मुजफ्फरपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, वैशाली सांसद वीणा देवी, अररिया प्रदीप कुमार, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, सीतामढ़ी दिवेश चंद्र ठाकुर, शिवहर सांसद लवली आनंद, व बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा , बेतिया के सांसद संजय जायसवाल, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, के अलावा बेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि के साथ ही राज्यसभा सांसद मनोज झा और धर्मशीला देवी ने भाग लिया।