Saturday, January 4, 2025
PatnaVaishali

“नए साल पर बिहार में हादसों में 12 लोगों की मौत:कोई न्यू ईयर पार्टी से लौट रहा था, कोई जन्मदिन मनाकर

पटना.नए साल के पहले दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। वहीं, एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत सासाराम में हुई। तीनों सगे भाई थे। इसके अलावा, बक्सर में 2, जबकि पटना, गोपालगंज, सीवान, बेतिया, सहरसा, मधुबनी और रोहतास में एक-एक लोगों की मौत हुई। वहीं, लखीसराय में भी एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आइए, जानते हैं कि साल के पहले दिन हुए इन हादसों की कहानी।

बहन के घर से लौट रहे थे, 20 फीट नीचे नहर में गिरी बाइक

सासाराम में नए साल में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों देर रात करीब 2 बजे नटवार गांव से बहन के घर से लौट रहे थे। भगीना के जन्मदिन के मौके पर बहन के घर गए थे। पार्टी के बाद गुनसेज गांव लौट रहे थे। इसी बीच बाइक 20 फीट नीचे नहर में गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि ‘गाड़ी की स्पीड 80 से ज्यादा रही होगी।’

बुधवार की सुबह बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवक जब दौड़ने निकले तो उन्होंने नहर में पड़ी बाइक और युवकों को देखा। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।घटना के बाद सूर्यपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25) पिता मुद्रिका सिंह, अंकित कुमार (22) पिता संजय सिंह और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) पिता रामेश्वर सिंह के रूप में की गई है। तीनों रिश्ते में चचेरे भाई और भतीजे थे।

सासाराम में तीनों भाई इसी ब्रिज से 20 फीट नीचे नहर में गिरे।
तीनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे

चाचा ने बताया कि ‘तीनों आपस में भाई थे। एक ही गोतिया के थे। मंगलवार को शशि रंजन अपनी छोटी बहन अनु कुमारी का जन्मदिन मनाने के लिए नटवार गांव गया था। उसके साथ प्रियांशु कुमार और अंकित कुमार भी एक ही बाइक पर गए थे। तीनों साथ में पढाई करते थे और साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। इसके अलावा प्रियांशु खनिता बाजार में मोबाइल शॉप भी चलाता था।’सूर्यपुरा थाना अध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया ‘घटना बक्सर लाइन नहर के हदहदवा पुल की है। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। इसके बाद मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।’

बक्सर: न्यू ईयर की पार्टी कर घर लौट रहे दो युवकों की मौत

बक्सर के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के प्रताप सागर के पास बुधवार तड़के NH-922 पर भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्वप्निल प्रवाल और अमित कुमार के रूप में हुई है। दोनों प्रताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल में काम करते थे।

अस्पताल के कर्मी से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नए साल की पार्टी मनाने नवाडेरा के पास एक होटल गए थे। जश्न मनाने के बाद दोनों बाइक से NH की उत्तरी लेन से लौट रहे थे। इसी दौरान प्रताप सागर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नया भोजपुर पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है और मामले की पूरी गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है।

मधुबनी: अनियंत्रित कार ने 4 लोगों को रौंदा, बच्चे की मौत

मधुबनी में नगर थाना क्षेत्र के बलुआ मुहल्ला में अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंदा दिया। हादसे में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की और कार चालक को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और कार चालक को भीड़ से बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे और एक बच्चा सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान अनियंत्रित कार ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल सईद और साजन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रोहतास: सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत, ड्राइविंग सीखने के दौरान हुआ हादसा

रोहतास के ​बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी गांव के पास बुधवार को सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मानी गांव के विजेंद्र सिंह पटेल के बेटे अमरजीत कुमार(14) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, नाबालिग दोस्तों के साथ बाइक चलाना सीख रहा था। इसी दौरान बाइक की रफ्तार तेज हो गई और बेकाबू होकर सामने एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बिक्रमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

सहरसा: ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 छात्र को मारी टक्कर: 1 की मौत

सहरसा में एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 छात्र को टक्कर मार दी। हादसे के शिकार दोनों छात्रों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक छात्र की पहचान घोघसम गांव वार्ड नं 5 निवासी सनोज यादव के बेटे प्रीतम कुमार(16) और जख्मी छात्र सलखुआ थाना क्षेत्र के अलानी गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रतीम सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टैगोर पब्लिक स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था और इस साल मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था।मुखिया विनय कुमार यादव ने बताया कि टैगोर पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक ने बाइक से दो छात्र को पानी लाने बाजार भेजा था। इसी दौरान दोनों छात्र का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। वहीं, दूसरे छात्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पटना: ऑटो से उतरते समय बच्ची को अज्ञात वाहन ने रौंदा

पटना के दीदारगंज इलाके में 8 साल की बच्ची को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बच्ची नाना के साथ घर लौट रही थी। घटना पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाईवे की है।मृतका जया श्रीवास्तव (8) मेहदीगंज की रहने वाली थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है।

बेतिया: बगहा जा रहे 50 साल के अधेड़ की हादसे में मौत

बेतिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 50 साल के अधेड़ की मौत हो गई। घटना जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के लौरिया-बगहा नेशनल हाईवे स्थित चीनी मिल के गेट नंबर तीन की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि ‘मृतक की पहचान बगहा के मलपुरवा चंडी स्थान निवासी कमलेश महतो के रूप में की गई है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।मृतक के परिजन ने बताया कि ‘कमलेश बेतिया से बगहा जा रहे थे। इस दौरान लौरिया चीनी मिल के गेट नंबर तीन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।’

सीवान: टहल रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के करहनु में सड़क पर टहल रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल को परिजन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान करहनु गांव के रहने वाले 40 साल के परमात्मा भगत के रूप में हुई है। परमात्मा भगत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि परमात्मा भगत के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई। मामले में अभी FIR दर्ज नहीं कराई गई है।जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि ‘सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद FIR दर्ज कर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

गोपालगंज: ट्रक ने बाइक सवार 9वीं के छात्र को कुचला, मौत

गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 14 साल के संजीत कुमार महतो की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अर्जुन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। संजीत 9वीं का छात्र था, जो अपने तीन भाइयों में मंझला था। घायल अर्जुन को इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलने के बाद मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मांझागढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि ‘सड़क हादसे में नाबालिग की मौत हुई है, जबकि दूसरा जख्मी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।’

मृत छात्रा का उसके भाई से मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली।
लखीसराय: पारिवारिक विवाद में छात्रा ने लगाई फांसी
लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में छात्रा ने पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मनोज मंडल की 18 साल की बेटी कोमल कुमारी के रूप में की गई है।परिजनों के अनुसार, कोमल और उसके भाई के बीच मामूली विवाद हुआ था। विवाद से आहत होकर कोमल ने ये कदम उठा लिया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!