दोस्त की शादी में युवक की गोली मार हत्या:समस्तीपुर में दावत खाने के दौरान हुई फायरिंग
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में बुधवार रात बारात गए एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को 3 गोलियां मारी गई है। युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर मोहल्ला के मोहम्मद अमन (28) के रूप में की गई है।
पुलिस ने सदर अस्पताल से शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया है। घटना की सूचना पर एएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं। अभी मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।बताया जा रहा कि मोहम्मद अमन अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए ताजपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोरवा गांव गया हुआ था। जहां खाना खाने के दौरान एक युवक ने फायरिंग की, जिसमें अमन घायल हो गया।
जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा
लोगों ने अमन को उपचार के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही एएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए।एएसपी संजय पांडे ने बतलाया कि इस पूरे मामले में अभी जांच की जा रही है। यह मूल्य रूप से हत्या का मामला है, क्योंकि युवक पर तीन गोली चलाई गई है। इस घटना के बाद कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।