Friday, January 3, 2025
Patna

“पटना में युवक ने की खुदकुशी:सदमे में बहन ने भी दी जान; एक साल पहले हुए थी शादी

पटना के खुसरूपुर में निर्माणाधीन मकान में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। फंदे से लटका हुआ शव मिला है। भाई की मौत की खबर सुनकर बहन ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान मोसीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी गरिवन दास के पुत्र रौशन कुमार(26) और पुत्री रोशनी कुमारी(18) के तौर पर हुई है।

परिजनों ने घरेलू विवाद से इंकार किया है। घरवालों का कहना है कि भाई की मौत की खबर बहन बर्दाश्त नहीं कर सकी और वो भी फांसी लगाकर जान दे दी। एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी। रौशन अखाड़ा रोड स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूर का काम करता था। यह मकान हरदास बीघा कुर्था निवासी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी कृष्णा प्रसाद की है।

वहीं, मृतक के चाचा ने बताया कि रविवार को मेरा भतीजा काम करने गया था। देर रात घर नहीं लौटा तो, हमलोगों ने खोजबीन शुरू की। कुछ पता नहीं चलने पर ठेकेदार ठेकेदार अनुज कुमार से संपर्क किया। जब साइट पर पहुंचा तो देखा कि फंदे से लटका हुआ था।

रौशन रविवार को साइट पर पहुंचा था

करीब डेढ़ साल से साइट पर काम चल रहा था। रविवार देर शाम काम खत्म होने के बाद रौशन घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने ठेकेदार ठेकेदार अनुज कुमार से संपर्क किया। अनुज के मुताबिक घटना वाले दिन वो साइट पर नहीं गया था। रौशन पानी पटाने के लिए गया था। उसके बाद क्या हुआ, कुछ नहीं पता।

मामले की छानबीन की जा रही है

खुसरूपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि अखाड़ा रोड स्थित कृष्ण प्रसाद के निर्माणाधीन मकान में मोसिमपुर निवासी रौशन कुमार ने फांसी लगा लिया है। उक्त सूचना पर यूडी कांड दर्ज किया गया है। भाई की मौत की खबर सुनने के बाद डिप्रेशन में आकर उसकी बहन रौशनी कुमारी ने फांसी लगा ली। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!