Thursday, December 26, 2024
PatnaWeather Update

“मौसम अपडेट:कल से बिहार के 13 जिलों में होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के साथ शीत लहर होंगी शुरू

“मौसम अपडेट:पटना.सहरसा में सबसे कम 7.3 डिग्री तापमान : पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में बारिश की संभावना

राज्य में मौसम ने फिर से करवट ली है। गुरुवार दिनभर धूप की लुकाछिपी जारी रही। आंशिक रूप से बादल छाए रहे। हालांकि तापमान कम नहीं हुआ, लेकिन बुधवार के मुकाबले ठंड का एहसास अधिक हुआ। मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सबसे अधिक तापमान मोतिहारी और सीतामढ़ी में 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सहरसा के अगवानपुर में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पटना का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

पटना में सुबह से लेकर शाम चार बजे तक पुरवैया हवा चली, वहीं शाम को फिर से पछुआ हवा चलने लगी। इससे ठंड अधिक महसूस होने लगी। 27 दिसंबर को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसके बाद राज्य में ठंड बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दक्षिण-पश्चिम जिलों में 27 से 29 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। बारिश होने से राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!