Saturday, December 21, 2024
PatnaSamastipurWeather Update

मौसम अपडेट:जेट स्ट्रीम ने बढ़ाया बिहार का तापमान,कोहरे से लिपटी हुई सुबह

मौसम अपडेट :Bihar Weather : पटना. बिहार में जेट स्ट्रीम जमीन से 12.6 किलोमीटर ऊपर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इसने बिहार में मौसम का मिजाज बदल दिया है. जेट स्ट्रीम के कारण तापमान ऊपर-नीचे हो रहा है. सुबह घना कोहरा छा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार को तापमान और बढ़ेगा. कोहरा भी बना रहेगा. फिलहाल बिहार में कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. पटना में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो पटना एयरपोर्ट के पास की हवा रेड जोन में रही. गांधी मैदान की हवा ऑरेंज जोन में रही. गांधी मैदान की हवा की गुणवत्ता में पहले से सुधार हुआ है.

2 से 3 डिग्री तक उठ सकता है पारा
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में बिहार के अधिकतर इलाकों में तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि जेट स्ट्रीम हवाएं जब बिहार पहुंचती हैं, तो तापमान बढ़ा देती हैं. साथ ही, कोहरे की संभावना भी बनी रहती है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 दिसंबर की सुबह बिहार के 18 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, सारण, सिवान, बक्सर, पटना, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं.

सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग का कहना है कि दिन में धूप निकलने पर कोहरा छंटेगा, लेकिन अगले दिन फिर कोहरा छा सकता है. भागलपुर जिले में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह एवं शाम के समय हल्के से मध्यम कुहासा रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. कोहरे के कारण सड़क हादसे हो सकते हैं. इसलिए गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें. खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें. मौसम के बदलते मिजाज के साथ खुद को अपडेट रखें और जरूरी सावधानियां बरतें.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!