Wednesday, January 22, 2025
BegusaraiDalsinghsaraiSamastipur

“एनएच-28 पर 2 बाइक की टक्कर में दलसिंहसराय के विजय राय की मौत,आक्रोशित लोगो ने किया जाम

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव के समीप एनएच-28 पर रविवार की शाम दो बाइक के आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी क्लिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया।

मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा बसबारी टोल वार्ड संख्या 4 निवासी जंगली राय का 40 वर्षीय पुत्र विजय कुमार राय के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान उसी गांव के मेदो राय का पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व घायल दोनों अपने ही गांव से दाह संस्कार के लिए अयोध्या गंगा घाट गया हुआ था।

दाह संस्कार के उपरांत घायल व मृतक दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर केवटा गांव जा रहा था । तभी रानी स्थित पंचवटी चौक के समीप पहुंचते ही एनएच-28 पर लगी पुलिस बैरिकेडिंग से टकरा कर अनियंत्रित हो गया और बछवाड़ा से तेघड़ा की तरफ जा रहे तेज रफ़्तार बाइक से टकरा कर सड़क पर पलट गया। जिस कारण बाइक पर सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वही चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे चिंता जनक स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

वही ठोकर मारने के बाद बाइक चालक भागने में सफल रहा। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-28 सड़क को जाम कर दिया। करीब आधे घंटे के बाद बछवाड़ा थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हो खत्म कराया बछवाड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!