“विद्यापतिनगर में तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत,लोगों ने किया सड़क जाम
विद्यापतिनगर.थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली निर्माणाधीन एनएच 122बी पथ पर हरपुर बोचहा में मध्य विद्यालय के समीप बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार दूध लदे वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर बोचहा चौक के समीप महनार-मुरलीटोल मुख्य पथ को जाम कर दिया। इससे इस पथ पर करीब तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
मृतक की पहचान हरपुर बोचहा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी बांके राय के पुत्र रामा नंद राय (70 वर्ष) के रुप में हुई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रामा नंद राय साइकिल से दूध पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार दूध लदे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।