Monday, January 6, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:बरनवाल समाज द्वारा अहिबरन जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय,शहर के मेन बाजार काली स्थान से रविवार को अहिबरन जयंती को लेकर संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार बरनवाल के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया.शोभा यात्रा में घोड़ा,डीजे, बैंड बाजा सहित हजारों की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे मौजूद थे.शोभा यात्रा काली स्थान मंदिर परिसर से शुरू होकर मनोकामना मंदिर,सोनार पट्टी,गोला पट्टी, गुदरी रोड, महावीर चौक,मालगोदाम रोड, 32 नंबर रेलवे गुमटी, गंज रोड, ब्लॉक रोड, थाना चौक होते हुए काशो लाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन पर आकर समाप्त हुआ.

शोभा यात्रा में सचिव रमाकांत प्रसाद,सह-सचिव रामचंद्र लाल,कोषाध्यक्ष रितेश रंजन,ब्रह्मा नंद ऊर्फ पप्पलू ,विनय भूषण प्रसाद, हरिओम लाल,निरंजन प्रसाद,रजनीश रंजन,राजेश लाल,विजय कुमार,सूरज कुमार,कुणाल गुप्ता,रामशरण लाल,राजीव कुमार,शिव कुमार बरनवाल,आशीष कुमार बरनवाल,संतोष कुमार बरनवाल,सुनीता बरनवाल,रूपम कुमारी, चन्द्रमा देवी, माधुरी बरनवाल, रानी बरनवाल, सुजाता बरनवाल,तृषा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

महराजा अहिबरन दिवस समारोह समाज को एक करने के लिए पुरे बिहार में होगा।

वही बरनवाल सेवा सदन मे महराजा अहिबरन दिवस समारोह 2024 का आयोजन अध्यक्ष अनिल कुमार लाल की अध्यक्षता में किया गया.जिसका उद्घाटन संघ के संरक्षक प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता,मुख्य अतिथि बिहार बरनवाल संघ के कार्यकारणी सदस्य संजय कुमार बरनवाल,कोषाध्यक्ष अनूप भर्तियां,वरिय उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश प्रिंस राजू,बीजेपी जिला प्रवक्ता पंकज कुमार बरनवाल,उपाध्यक्ष मनीष कुमार बरनवाल सहित आये अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.मंच संचालन राम कुमार लाल द्वारा किया गया.

आये अतिथियों को माला,साल से संघ के अधिकारियो द्वारा सम्मानित किया गया.वही बर्षा, दीक्षा, चाहत, सिद्धि के द्वारा स्वागत गान गाया गया.आये अथियो ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1905 ई. से ही महाराजा अहिबरन जी की जयंती समाज के द्वारा मनाया जाता रहा है.अहिबरन जयंती समारोह के माध्यम से समाज को एक करने के लिए पुरे बिहार में बरनवाल समाज द्वारा यह जयंती मनाई जा रही है.बरनवाल जाति को ओबीसी की सूची में बिहार और भारत सरकार शामिल करें ताकि समाज के दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.

कार्यक्रम में बरनवाल परिवार से 09 अभ्यार्थी सरकारी सेवा में चयनित हुए है.उन्हें सम्मानित किया गया.वही कुल 60 से अधिक बच्चे संस्कृति कार्यक्रम में भाग लिए.बच्चे ने डांस,भक्ति व देश भक्ति गानो से सभी का मन मोह लिया.सभी प्रतिभागियो को बरनवाल संघ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया.मनमोहन प्रसाद,किस्तों प्रसाद गुप्ता,परमजीत कुमार,शिवम कुमार,ज्योति प्रसाद,राजेश कुमार लाल,श्याम कुमार लाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!