Thursday, January 23, 2025
Patna

“बॉयफ्रेंड के लिए दो युवतियों में झड़प,चप्पलों की बौछार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुजफ्फरपुर| बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि बीच सड़क पर दोनों एक-दूसरे पर चप्पल की बौछार कर रही हैं। वायरल वीडियो शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना के पावर हाउस से सर्किट हाउस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप का है।

हालांकि, ‘ntb’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दोनों लड़कियां एक कैफे से निकली थीं। फिर उनके बीच बॉयफ्रेंड को लेकर बहस होने लगी। विवाद बढ़ने पर दोनों ने बीच सड़क पर ही लड़ाई शुरू हो गई। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!