“दलसिंहसराय में दादा-पोती को ट्रक ने कुचला, बच्ची की मौत:साइकिल से स्कूल छोड़ने जा रहे थे
दलसिंहसराय के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल गांव के पास ट्रक की ठोकर से पोती की मौत हो गई ,जबकि दादा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतका की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही पतैली पूर्वी वार्ड-6 मोहल्ला के श्रीराम चौधरी की बेटी पूरवी कुमारी (4) के रूप में की गई है।
जबकि उनके दादा रविंद्र चौधरी का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया कि रविंद्र चौधरी अपनी पोती पूरवी कुमारी को साइकिल पर बैठाकर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल से कुछ दूर पहले दलसिंहसराय की ओर से आ रहे हाईवे ने दोनों को ठोकर मार दी। मौके पर ही पूरवी की मौत हो गई। मृतक बच्ची नर्सरी क्लास में पढ़ती थी।
उधर, हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दादा और पोती को उपचार के लिए अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दादा रविंद्र चौधरी को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हाईवे की ठोकर से बच्ची की मौत हुई है। जबकि उनके दादा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी परिवार की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।