एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षा, आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
पटना.मुजफ्फरपुर। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक जिला से प्रखण्ड स्तर तक के सभी एमओआईसी, बीसीएम, सीडीपीओ, एलएस, बीईओ, बीपीएम और बीआरसी को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम पर प्रशिक्षण दिया जाना है। इसकी शुरुआत आज दीप जलाकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस के पाण्डेय एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ द्वारा किया गया।
जिसमें 06-59 माह के बच्चों को आयरन सिरप की खुराक हफ्ते में 2 बार बुधवार एवं शनिवार एवं 5 से 09 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं को हफ्ते में 1 गुलाबी आयरन गोली की खुराक एवं 10-19 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को हफ्ते में बुधवार को 1 नीली आयरन गोली की खुराक दिया जाना है। सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंडो के आंगनबाड़ी सेविका एवं सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा का एक निश्चित स्तर से कम हो जाना एनीमिया कहलाता है। इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास तथा कार्य क्षमता में कमी आती है। वहीं किशोरावस्था के दौरान बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है।
किशोरियों में हीमोग्लोबिन की कमी भविष्य में सुरक्षित मातृत्व के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकती है। आयरन की कमी दूर करने के लिए आयरन एवं विटामिन सी युक्त आहार रोज भोजन में शामिल करना चाहिए। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आयरन फोलिक एसिड एवं एलबेंडाजोल की गोली सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी विद्यालयों, एएनएम एवं आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध है।
मौके पर डीआईओ डॉ एस के पाण्डेय, डीपीएम रेहान अशरफ, डीसीएम डॉ प्रशांत कुमार, डीडीए राजकरण, डीएल अभिषेक कुमार, नसीरुल होदा, अनुज कुमार एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।