Sunday, December 22, 2024
Indian RailwaysPatna

“ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें:1 जनवरी से बदल जाएगा 276 पैसेंजर ट्रेनों का नंबर

बेगूसराय.अगर आप पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो 1 जनवरी से ICF, DEMU एवं MEMU ट्रेनों स्टेटस जानने के लिए ट्रेन का नंबर ठीक से चेक कर लें। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 276 ट्रेनों का नंबर बदलने का फैसला किया है। अब इन ट्रेनों का परिचालन नंबर शून्य (0) से शुरू नहीं होकर नियमित नंबर से होगा।

कोरोना काल में लॉकडाउन में इन ट्रेनों को नंबर में परिवर्तन कर स्पेशल बनाया गया था। लेकिन अब 1 जनवरी से उनका फिर से पुराना नंबर शुरू किया जा रहा है‌। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से किए गए इस बदलाव में बरौनी जंक्शन की भी 22 ट्रेनें शामिल है।

इन ट्रेनों का बदला नंबर, इस नंबर से चलेंगी

​​​​​ ट्रेन नंबर- 05233 बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर 75239, 05234 समस्तीपुर-बरौनी पैसेंजर 75240, 05235 बरौनी-सोनपुर पैसेंजर 75245, 05236 सोनपुर-बरौनी पैसेंजर 75246, 03217 बरौनी-दानापुर पैसेंजर 63217 एवं 03218 दानापुर-बरौनी पैसेंजर 63216 बनकर चलेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर- 03283 बरौनी-पटना पैसेंजर 63283, 03284 पटना-बरौनी पैसेंजर 63284, 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर 63287, 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर 63288, 03315 कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर 63303 तथा 03316 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर 63304 बनकर चलेगी।

ट्रेन नंबर- 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर 63305, 03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर 63306, 03379 बरौनी-पटना पैसेंजर 63285, 03380 पटना-बरौनी पैसेंजर 63280, 05249 कटिहार-बरौनी पैसेंजर 63301 एवं 05250 बरौनी-कटिहार पैसेंजर 63302 नंबर से चलाई जाएगी।

इसके साथ ही ट्रेन 05263 कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर 63307, 05264 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर 63308, 05501 बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर 63201 तथा 05502 समस्तीपुर-बरौनी पैसेंजर 63202 नंबर बनाकर चलाई जाएगी। विभाग की ओर से इसकी जानकारी विभिन्न माध्यम से दी जा रही है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!