रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा में उजियारपुर के तीन छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा:उजियारपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवरामपुर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागीर के तीन छात्रों ने बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित रामानुजन टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से गुरुवार को सम्मानित किया गया. एचएम गंगाराम पासवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा अष्टम के छात्र रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत वार्ड तीन निवासी अजीत कुमार सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार गणित में समस्तीपुर जिला टापर्स घोषित हुए हैं.
वहीं, उनके दूसरे पुत्र सुमंत कुमार ने भी गणित में पांचवां रैंक प्राप्त किया है. महिसारी पंचायत वार्ड दो निवासी अशोक कुमार की पुत्री कोमल कुमारी ने गणित विषय में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिला स्तर पर मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. शिक्षक सुनील कुमार, संदीप कुमार, रामलाल सिंह,
अमरजीत कुमार, कुमार अमित प्रभाकर, गुंजन सिन्हा, फौजिया तबस्सुम, सुरेंद्र कुमार शेखर, नरेश यादव, पूनम कुमारी, अनीता कुमारी, शालिनी कुमारी, किंशु कुमारी, रेणु कुमारी, पूनम सिन्हा, माधवी कुमारी, स्वीटी कुमारी, बबली कुमारी, अरविंद चौहान, निभा कुमारी, रजत कुमार, भरत कुमार महतो, मो. मोइद्दीन, मनीष कुमार आदि ने खुशी जतायी.