“ननिहाल आया था युवक, कटा हुआ मिला सिर:बेगूसराय मे रेलवे ट्रैक के पास मिला टूटा फोन; FSL कर रही जांच
बेगूसराय में रविवार को एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत बहियार स्थित एक पोखर के किनारे की है। मृतक की पहचान खगड़िया के रहने वाले 22 साल के छोटू कुमार के रूप में हुई है। छोटू अपने मामा के घर आया था।इधर, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। युवक के शरीर की तलाश की जा रही है। FSL की टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल से थोड़ी दूर रेलवे लाइन किनारे मोबाइल का टूटा पार्ट और ढ़ेर सारा खून मिला है। घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है।
बॉडी को खोज रही है पुलिस
DSP कुंदन कुमार ने बताया कि आज बखरी थाना को सूचना मिली कि चकचनरपत बहियार स्थित मुकेश यादव के पोखर के मुहार पर एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी कुंदन कुमार और थानाध्यक्ष फैसल अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे।स्थानीय लोगों से पूछताछ में पाया गया कि मृतक छोटू कुमार खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र स्थित उतरी भदास गांव निवासी राजेन्द्र महतो का बेटा है। वह अपने मामा चकचनरपत वार्ड नंबर-6 निवासी हरिनंदन महतो के यहां आया था।
रेलवे स्टेशन के पास मिला टूटा हुआ फोन, ढेर सारा खून
खोजबीन के दौरान पुलिस टीम को घटनास्थल स्थल से करीब 600-700 मीटर की दूर उतर दिशा में समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना और इमली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर खून, मोबाइल का टूटा हुआ पार्टस मिला है।
सिर का हो रहा पोस्टमार्टम
मौके पर मौजूद मृतक शख्स के मामा या किसी भी परिजन द्वारा स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया जा रहा है। घटनास्थल की जांच के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। सिर को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।एसपी के निर्देश पर घटना को गंभीरता से लेते हुए बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मृतक के शरीर के अन्य हिस्से की खोजबीन कर रही है।