Wednesday, January 22, 2025
PatnaVaishali

साइड नहीं देने पर DJ संचालक को थानाध्यक्ष ने पीटा:SP को आवेदन देकर लगाया आरोप,कहा-मारकर नाक, मुंह से खून..

बेगूसराय के परिहारा थानाध्यक्ष द्वारा साइड नहीं देने पर एक डीजे वाहन चालक की पिटाई का मामला सामने आया है। खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र स्थित ओलापुर निवासी विपेन्द्र साह के बेटे सुनील कुमार ने परिहारा थानाध्यक्ष रिशु कुमार पर मारपीट करने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया है। 6 दिसंबर को एसपी को आवेदन सौंपा है।

पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर पुलिस पर आरोप लगाए हैं। सुनील कुमार का कहना है कि मामूली सी बात पर खुद थानाध्यक्ष रिशु कुमार ने पीट दिया। पिटाई इस तरह की गई कि गाड़ी में जगह-जगह खून के दाग पड़े हुए हैं। गाड़ी को भी जब्त कर पूरी रात थाना में रखा गया, सुबह में दो हजार रुपया दिए तब छोड़ा गया। इसके कारण मैं रात में इलाज कराने अस्पताल नहीं जा सका। सुबह अपना इलाज बखरी पीएचसी में कराया। वहां से जरूरी जांच के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है। सुनील कुमार का आरोप है कि गुरुवार की रात में एक शादी के लिए डीजे लेकर वह अपने पिकअप से जा रहा था।

परिहारा थाना अध्यक्ष रिशु कुमार ने हॉर्न बजाकर गाड़ी से साइड देने को कहा। आगे दूसरी गाड़ी होने के कारण हमसे साइड देने में कुछ देर हुई। इससे थानाध्यक्ष रिशु कुमार काफी गुस्से में आ गए। अपनी गाड़ी से उतरकर पिटाई कर दी। नाक और मुंह पर चोट आई है।

पिटाई के कारण गाड़ी में काफी खून गिरा, जिसका निशान अभी भी है। मारपीट के बाद उसकी गाड़ी को परिहारा थानाध्यक्ष ने जब्त कर लिया। गाड़ी थाने पर लगा दी गई। हमारी बात यहां कोई सुनता नहीं, इसलिए थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी से मिल कर आवेदन दिया है।

थानाध्यक्ष रिशु कुमार ने बताया कि मैं गश्ती में जा रहा था, DJ वाहन चालक बीच सड़क पर गाड़ी लगाया था। वाहन चालक ने साइड मांगा तो साइड करने के बदले कुछ लोग हमारी गाड़ी के आगे डांस करने लगे। साइड नहीं मिलने पर काम में बाधा हुई थी तो डीजे वाहन को जब्त का थाना लाया था। उसे सुबह में छोड़ दिया गया। पिटाई सहित अन्य आरोप पूरी तरह से गलत है।

एसपी मनीष ने बताया कि हमें इस संबंध में कोई सूचना नहीं है और न ही कोई आवेदन मिला है। जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

maahi Patel
error: Content is protected !!