Wednesday, December 4, 2024
Samastipur

“केस से बचाने का झांसा देकर दारोगा ने युवती को कमरे में बुलाया, दुष्कर्म की कोशिश, हुई करवाई

शाहपुर पटोरी.शाहपुर पटोरी थाना पर दारोगा सह केस के आईओ मो. बलाल खां की शर्मनाक करतूत सामने आई है। वायरल वीडियो में 55 वर्षीय दारोगा एक युवती के साथ जबरन छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित युवती किसी की अश्लील तस्वीर वायरल करने के दर्ज केस में आरोपी है। जानकारी के अनुसार इस मामले का अनुसंधान थाने में पदस्थापित दारोगा मो. बिलाल खान कर रहे हैं।

अनुसंधान के क्रम में दारोगा ने कुछ दिन पहले पीड़िता से मामले में पूछताछ की व नोटिस देते हुए थाने पर बुलाया। युवती ने बताया कि जब अपने परिजनों के साथ थाने पर पहुंचकर दारोगा से मिली तो थाना कार्यालय परिसर के बगल में किराए के कमरे पर ले जाकर मामले के अनुसंधान में सच्चाई को अंकित कर दोष मुक्त करने का बात कही। उस समय कमरे में दारोगा की पत्नी भी मौजूद थी। इसके बाद दारोगा फोन पर मामले से संबंधित बातचीत में ऐसे कुछ बात पूछता व कहता जिससे उसे शक एवं डर लगने लगा था।

कुछ दिन के बाद फिर दारोगा ने फोन कर थाने बुलाया और अपने किराए के मकान में ले गया जहां उसके साथ दर्ज मामले में मदद करने के नाम पर अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। इसका उसने वीडियो बना लिया है। वीडियो में दिख रहा है कि दारोगा युवती के साथ कमरे का दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती कर रहा है। वहीं युवती इस तरह के हरकत करने से बार-बार मना कर रही है। वायरल वीडियो में दारोगा। ^पटोरी थाने पर एक पीड़ित युवती से अश्लीलता करते दारोगा का वीडियो सामने आया है। डीएसपी को जांच का आदेश दिया गया है। अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर

खाकी वर्दी पहने हुए दारोगा की इस हरकत को देखकर लोग अचंभित हैं और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। बताया जाता है कि इससे पहले भी महिलाओं ने भी दारोगा पर अश्लील हरकते करने का आरोप लगा था। इसमें लोक लिहाज के कारण लिखित रूप से शिकायत नहीं कर पाई थी।

 

पीड़िता ने बताया कि दारोगा ने पहले मदद करने और बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात करते हुए दबाव बनाया और मेरे साथ कमरा का दरवाजा बंद कर अश्लील हरकत किया। साथ ही कहा कि इस घटना की जानकारी किसी को भी दी तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। वही एसपी ने दरोगा पर करवाई किया है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!