Wednesday, January 22, 2025
Patna

“2.75 करोड़ का ई सिगरेट बरामद:ट्रेन से दिल्ली भेजने की थी तैयारी,रक्सौल में की थी कार्रवाई

पटना.सीमा शुल्क (निवारण) की पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पश्चिमी चंपारण के रक्सौल रेलवे स्टेशन से ई सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की है। विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को ट्रेन से दिल्ली भेजने की तैयारी थी।लेकिन, सीमा शुल्क की टीम ने बॉर्डर पुलिस की मदद से पकड़ कर जब्त कर लिया है। लेकिन, तस्कर वहां से भागने में कामयाब रहे। इसकी जानकारी सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने दी।

रक्सौल भेजा जा रहा था

सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि आईसीपी चेक पोस्ट और निवारण रक्सौल के अधिकारियों को सूचना मिली कि भारी मात्रा में विदेशी ई सिगरेट चीन से नेपाल के रास्ते रक्सौल भेजा जा रहा है।रविवार की सुबह 8:40 बजे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेकभान से दिल्ली भेजने की तैयारी है। जिसके बाद टीम बना कर चेकिंग लगाई गई और इसको जब्त किया गया।

सबसे बड़ी जब्ती

आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि ई सिगरेट की इससे बड़ी जब्ती अभी तक नहीं हुई थी। यह भारत में पूर्णतः प्रतिबंधित है जो चीन से भारत तस्करी कर लाया जा रहा था। कुल 6,598 पीस ई सिगरेट जब्त किए गए हैं, जो चीन में निर्मित है। जब्त किए गए सिगरेट का मूल्य करीब 2.7 करोड़ है। जब्ती के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने जब्ती की कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई थी। लेकिन, वहां से फरार हो गए।

तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह कहां से लाया जा रहा था कहां भेजा जाना था। इस काम में कौन कौन शामिल है वो किस देश के है। पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम लोगों खासकर युवाओं में ई सिगरेट का प्रचलन काफी बढ़ गया है। ई सिगरेट से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर परिणाम को देखते हुए भारत में इसपर पूर्ण रूप से बैन लगाया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!