Thursday, December 5, 2024
Samastipur

सिवैसिंहपुर गांव के लापता युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम

मोहिउद्दीननगर : पांच दिनों से लापता सिवैसिंहपुर गांव के युवक सन्नी कुमार सिंह का नून नदी में शव मिलने के बाद सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना के विरोध में पटोरी-मदुदाबाद पथ के सिवैसिंहपुर चौक के पास सड़क पर शव रखकर आगजनी करते हुए बांस- बल्ले से जाम कर दिया. एक घंटा बाद पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हो सका. इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण घटना की उच्च स्तरीय जांच, साजिश में शामिल संदिग्धों की शीघ्र गिरफ्तार करने व मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे.

 

 

ग्रामीणों का बताना था कि युवक 27 नवम्बर की शाम पड़ोस के गांव में भोज खाने गया था. जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी काफी खोजबीन की गई. इस बाबत स्थानीय पुलिस को सूचना देकर समुचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी. किंतु युवक की गुमशुदगी के दो दिनों के बाद पुलिस की सक्रियता यह दर्शाता है कि घटना के प्रति पुलिस संजीदगी नहीं बरत सकी. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम सिवैसिंहपुर गांव के जितेंद्र कुमार सिंह के लापता पुत्र सन्नी कुमार सिंह का शव जलकुंभी भरे नून नदी में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गईं थी.

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया था. सन्नी स्थानीय एक गैस एजेंसी में कर्मी के तौर पर कार्य करता था. इधर, पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही पत्नी खुशबू कुमार, अबोध पुत्र चिक्कू व परिजनों के चीत्कार से संपूर्ण वातावरण गमगीन था. मृतक के परिजनों से मिलकर विधायक राजेश कुमार सिंह व जन सुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह ने सांत्वना दी. वहीं विधायक ने पुलिस को घटना की जांच कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन देने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!