डिग्री प्राप्त करने का लक्ष्य समाज के लिए समर्पण हो, नौकरी लेने के बजाय उद्यम करें युवा: राज्यपाल
पटना विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका सभागार में शनिवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पीजी के छात्र-छात्राओं को डिग्री तथा 43 टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किया। इनमें 31 छात्राएं थीं। डिग्री और गोल्ड मेडल पाकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे और उनके चेहरे से खुशी साफ झलक रही थी।
इस मौके पर राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को कहा डिग्री प्राप्त करने की सार्थकता तभी है जब इसका लक्ष्य समाज के प्रति समर्पण हो। अन्यथा यह एक कागज का टुकड़ा मात्र है। उन्होंने कहा कि नौकरी की सोचने के बजाय उद्यम करने की सोचें, आप नौकरी देने वाले बनें और यह नौकरी पाने की अपेक्षा ज्यादा आसान है। सभी विवि में एक इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट व इंक्यूबेशन सेंटर होना चाहिए।
मैं विद्यार्थियों से बातचीत करता रहता हूं, उनके बीच रहना मुझे अच्छा लगता है। आपके बिना विवि चल ही नहीं सकता है। शिक्षा सिर्फ किताबों में नहीं होती हर व्यक्ति में होती जिससे आप मिलते हैं। हमें शिक्षा देने के लिए परिवार और समाज तत्पर रहता है। इसलिए आप भी अपनी शिक्षा को उन्हें समर्पित करें। जीवन में ऐसा एक लक्ष्य का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप एक ऐसे विवि के छात्र-छात्राएं हैं जिसका इतिहास बहुत समृद्ध है।