Sunday, February 23, 2025
BegusaraiPatna

“केंद्रीय विद्यालय बरौनी में दस बस्ता रहित दिवस की शुरूआत, बच्चों के बस्ते की बोझ कम करने को कार्यशाला आयोजित

बेगूसराय.केंद्रीय विद्यालय आईओसी बरौनी में 10 बक्सा रहित दिवस की शुरुआत की गई है, जिसमें बच्चों के बस्ते की बोझ कम करने को कार्यशाला आयोजित की गई है। यह आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अंतर्गत कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के तहत चित्रकला, भित्ति चित्र, लोक कला, मधुबनी पेंटिंग, चाक द्वारा मिट्टी के बर्तन, दीया आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यशाला में कला शिक्षक प्रवीण कुमार के निर्देशन में प्रतिभागी बच्चों को सिखाया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षक नंदन कुमार के निर्देशन में बच्चे बिजली से संबंधित कार्य जैसे बेसिक सर्किट, एक्सटेंशन बोर्ड, घरेलू वायरिंग, सुरक्षा से संबंधित उपकरण आदि बनाने की विधि सीख रहे हैं। जबकि शिक्षिका आरती के निर्देशन में बच्चे सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का कार्य अभिरुचि के साथ सीख रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!