Wednesday, January 22, 2025
Patna

टेंपो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, लाइनमैन की मौत:मुजफ्फरपुर में शादी समारोह से लौट रहा था

पटना।मुजफ्फरपुर में मंगलवार की सुबह बारात से लौट रहे टेंट हाउस के लाइनमैन की सड़क हादसे में मौत हो गई। टेंपो में सवार तीन लोग घायल हो गए। टेंपो ने पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। मृतक की पहचान करजा थाना क्षेत्र के चमरूआ गांव निवासी 26 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है। वह शादियों में लाइट झालर का काम करता था।

घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैला दिनेश्वर एचपी पंप के पास सुबह करीब 5 बजे हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतक चंदन के मामा ने बताया कि वह एक शादी समारोह में गया था। वहां से लौटते वक्त वह जिस टेम्पो में सवार था, उस टेम्पो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे मेरे भांजे की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी सम्पन्न करवाकर लौट रहे थे। सुबह हमें फोन पर यह सूचना मिली थी। जैतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें अहले सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दिनेश्वर एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा हो गया है। एक व्यक्ति चमरूआ निवासी चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 अन्य घायल हैं, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है जबकि घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है।

maahi Patel
error: Content is protected !!