Thursday, January 23, 2025
Dalsinghsarai

“ट्रैक्टर की ठोकर से दलसिंहसराय की शिक्षिका की मौत,स्कूटी से थम इंप्रेशन करने गई थी समस्तीपुर, लौटते समय हुआ हादसा

समस्तीपुर के गोला रोड के पास शनिवार देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से स्कूटी सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई। स्कूटी चला रहे साथी शिक्षक सुमिल कुमार कर्ण को भी चोंटे आई। मृतक शिक्षिका की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव निवासी कैलाश राय की पत्नी प्रियंका कुमारी (45) के रूप में की गई है। प्रियंका बुलाकीपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित थी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भीड़ जुट गई। वहीं, परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

घायल सुमिल कुमार कर्ण ने बताया कि क्षमता परीक्षा पास करने के बाद दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर थम इंप्रेशन करने के लिए समस्तीपुर आए थे। थम इंप्रेशन करने के बाद वे लोग शहर के स्टेशन रोड से दवा की खरीदारी की फिर कंबल के कवर की खरीदारी कर दलसिंहसराय जाने के लिए गोला रोड की ओर से मुख्य रोड पर चढ़े थे।इसी दौरान पीछे से एक ट्रैक्टर ने स्कूटी में ठोकर मार दी। जिसे दोनों गिर पड़े। गिरने के दौरान ही शिक्षिका को सिर में चोट आई। आसपास के लोगों के सहयोग से निजी अस्पतालों में लेकर गए। बाद में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। ‌

नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है। घटनास्थल पर कोई ट्रैक्टर बरामद नहीं हुआ है। अभी परिवार के लोगों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‌घटना के संबंध में सुमिल कुमार कर्ण ने बताया कि क्षमता परीक्षा पास करने के बाद दोनों एक ही स्कूटर पर सवार होकर थम इंप्रेशन करने के लिए समस्तीपुर आए थे समस्तीपुर में थम इंप्रेशन करने के बाद वे लोग लौट रहे थे.

maahi Patel
error: Content is protected !!